ऐसे करते है ब्लॉग(blog) की पोस्ट को वायरल (viral)
ऐसे करते है ब्लॉग(blog) की पोस्ट को वायरल (viral) how to viral your blog post नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की पोस्ट को वायरल कैसे करते है हम पोस्ट लिख तो देते है मगर उस पर ट्रैफिक नहीं ला पते है आज हम उसी के बारे में बात करेंगे | उसके लिए मैंने कुछ तरीके बताये है जिसे मै खुद इस्तेमाल करते हु 1) अगर हम बात करे पहले तरीके की तो बात आती है अपनी पोस्ट को गूगल पर रैंक करने की उसके लिए आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स होना चाहिए तो आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है यह तरीके से आप अपनी पोस्ट को वायरल करा सकते है 2) नंबर दो पर आती है बात बिंग वेबमास्टर टूल की यह पर आप अपनी पोस्ट को समिट कर सकते है और बहुत सारा ट्रैफिक अपनी साइट पर ला सकते है 3) तीसरे नंबर पर बात आती यही सोशल मीडिया की अगर सोशल मीडिया में वायरल करने की बात ए तो ट्विटर सबसे पहले अता है यह पर आप अपनी पोस्ट लो ट्वीट पैट लिख सकते है |