WHAT IS CACHE MEMORY| CACHE मेमोरी क्या होती है

WHAT IS CACHE MEMORY| CACHE मेमोरी क्या होती है



 


CACHE एक बहुत छोटी और फ़ास्ट मेमोरी होती है जो CPU  के क्लोज़र(CLOSER) होती  है मतलब यह मेमोरी CPU  के कोर(CRORE) के अंदर होती है यह मेमोरी डाटा ट्रांसफर(DATA TRANSFER) और इंस्ट्रक्शन(INSTRUCTION) की स्पीड को बढ़ाने के लिए लगाई जाती है यह मोमोर्य आकर में बहुत छोटी होती है 

WORK OF CACHE MEMORY ||CACHE MEMORY का कार्य | 

यह मेमोरी मुख रूप से CPU की स्पीड(SPEED) को बढ़ाने के लिए बनाई जाती है 
ऐसे इंस्ट्रक्शन(INSTRUCTION) जो हम बार- बार CPU को देते है वे इंस्ट्रक्शन(INSTRUCTION)  को यह मेमोरी स्टोर कर लेती है और जब हम वे इंस्ट्रक्शन(INSTRUCTION) फिर से CPU  को देते यही तो यह मेमोरी रिजल्ट देती है जिससे रिजल्ट की स्पीड बढ़ जाती है
यह मेमोरी RAM (Random access memory)से भी ज्यादा फ़ास्ट होती है जो भी डाटा ज्यादा CPU द्यारा इस्तेमाल में आता है उसे यह मेमोरी स्टोर कर लेती है और CPU  की स्पीड को बढ़ा देती है 

also see:-

How To Record Computer and Laptop Sreen For Free ? | Computer screen record kaise karte hai in hindi


TYPES OF CACHE MEMORY || टाइप्स ऑफ़ कैश मेमोरी 


कैश मेमोरी लेवल के हिसाब से बाटी गई है :-
 यह तीन लेवल में होती है 
1)L1(Level 1 cache)
2)L2(Level 2 cache)
3)L3(Level 3 cache)


also see 


Comments

  1. write your suggestion in comment box

    ReplyDelete
  2. An expert organization logo guarantees that the message contacts the crowd. logo design service

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ABOUT CENTRAL PROCESSING UNIT

O LEVEL COURSE,FEES,ELIGIBILITY AND ABOUT (O LEVEL कोर्स क्या होता है और इसकी फीस कितनी होती और इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए )

what is jpeg and png image format`image format kya hota hai