TOP 5 COMPUTER COURSES IN DEMAND |सरकारी नौकरी के लिए जरुरी कोर्सेज

TOP 5 COMPUTER COURSES IN DEMAND |सरकारी नौकरी के लिए जरुरी कोर्सेज







TOP 5 COMPUTER COURSES IN DEMAND
TOP 5 COMPUTER COURSES IN DEMAND



आज हम बात करेंगे 5  ऐसे कोर्सेज के बारे में जो जरुरी है सभी नौकरी के लिए  अगर  इन कोर्स में से आप एक भी करे लेंगे तो आप की लाइफ बदल जाएगी 

1.) WEB DEVELOPMENT (WEB बनाने का कोर्स )

यह कोर्स दो साल का होता है | इसकी सुरवती फीस  50,000 से होती है यह कोर्स करने के बाद आप २-६ लाख की नौकरी कर सकते है जा फिर आप अपनी वेबसाइट बनाकर एक इनकम कर सकते सकते है | अगर आप एक अच्छी सैलरी के तलाश में है या जानकारी तो यह कोर्स आप के लिए अच्छा साबित होगा | 

2.) TALLY ERP 9.0 

यह कोर्स विशेष कॉमर्स स्टूडेंट के लिए होता है | यह कोर्स करने के बाद एक अच्छी ACCOUNTING के क्षेत्र नौकरी कर सकते है | यह कोर्स 6  महीने का होता है | 

3.) DIGITAL MARKETING 

इस कोर्स में आप सीखेंगे की कैसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे डिजिटल टेक्नोलॉजी का उसे करते हुए | यह कोर्स आज अक बहुत डिमांड में चल रह है | 
यह कोर्स प्रोग्राम DURATION में होता है मतलब इस कोर्स को आप 
a.) 6 months program 
b.) 3 months program
c.) 1  months program
                                 में कर सकते है | 

3.) NETWORK AND INFORMATION SECURITY(CYBER SECURITY)


INFORMATION के मामले में यह कोर्स बहुत अच्छा साबित होगा | इसके अंदर बहुत सारी CATEGORIES आ जाती है जैसे :-
a.) CERTIFIED INFORMATION MANAGER  
b.) CERTIFIED ETHICAL HACKER etc...........
                            इसको करें के बाद आपके पास 6m + नौकरी के औसर आ जाते है  

4.) SOFTWARE DEVELOPER 

इस कोर्स को करने के बात आपके सामने काफी सफलता के औसर आ  जाते है इस कोर्स के अंदर २ CATEGORIES  आ जाती यही 1.SYSTEM SOFTWARE DEVELOPER 2.APPLICATION SOFTWARE DEVELOPER | 
 

5.) ADCA(ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION)

अगर आप ने अभी कंप्यूटर के क्षेत्र में स्टार्टिंग करने जा रहे है तो ADCA आपके लिए अच्छा साबित होगा इस कोर्स में आपको कंप्यूटर बेसिक से लेकर हाई लेवल तक की जानकारी मिल जाएगी इस कोर्स की फीस भी बहुत काम होती है 

Comments

Popular posts from this blog

ABOUT CENTRAL PROCESSING UNIT

O LEVEL COURSE,FEES,ELIGIBILITY AND ABOUT (O LEVEL कोर्स क्या होता है और इसकी फीस कितनी होती और इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए )

HOW TO EARN MONEY ONLINE /ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए